वृद्धा पेंशन 6 महीनों से अप्राप्त भटक रहा हितग्राही
पिथौरा विकासखंड के ठाकुर दिया खुर्द ग्राम पंचायत के निवासी खगेश राम वल्द गोसाई राम को पिछले 6 महीनों से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन अप्राप्त है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-24 16:16 GMT
मुख्यमंत्री जनदर्शन में की गई शिकायत
पिथौरा। पिथौरा विकासखंड के ठाकुर दिया खुर्द ग्राम पंचायत के निवासी खगेश राम वल्द गोसाई राम को पिछले 6 महीनों से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन अप्राप्त है।
खगेश राम ने इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच श्री लक्ष्मी पटेल और ग्राम पंचायत सचिव लीलाराम ध्रुव को उसने पूछताछ किया तो उन्होंने वृद्धा के बैंक खाते में पैसा आने की बात कहकर टाल दिया परंतू आज महीने बीत जाने के उपरांत भी बैंक खाता में पेंशन हितग्राही के खाते में राशि जमा नहीं हो पाया है।