युग प्रवर्तक महिला थी इंदिरा गांधी : सिंगला
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
फरीदाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि इंदिरा गांधी युग प्रवर्तक महिला थी और अपने निडर स्वभाव के चलते वह पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में स्व. गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, उनके कुशल नेतृत्व में भारत देश जहां उन्नति की राह पर अग्रसर हुआ, वहीं समाज को संगठित करने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
लखन सिंगला ने कहा कि देश के लिए इंदिरा गांधी का बलिदान कृतज्ञ राष्ट्र सदैव याद रखेगा। उनके परिवार के देश की आजादी और आजादी के बाद एकता, अखंडता को बनाये रखने के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।