अगरतला:15,000 इमारतें  भूकंप के नजरिए से संवेदनशील घोषित

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 15,000 इमारतें ऐसी हैं जिन्हें भूकंप के नजरिए से संवेदनशील घोषित किया गया है अौर इनके पुनर्निर्माण पर तुरंत ध्यान देने की बात कही गई है।;

Update: 2018-04-27 12:25 GMT

अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 15,000 इमारतें ऐसी हैं जिन्हें भूकंप के नजरिए से संवेदनशील घोषित किया गया है अौर इनके पुनर्निर्माण पर तुरंत ध्यान देने की बात कही गई है।

मुख्य मंत्री के अतिरिक्त सचिव और पश्चिमी त्रिपुरा के जिलाधिकारी डा़ मिलिंद रामटेकी ने इस आशय में एक रिपोर्ट साैंपते हुए बताया कि अगरतला में राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने एक सर्वे आकलन कराया था जिसमें कहा गया है कि से सभी इमारतें भूकंप के नजरिए से काफी संवेदनशील है और इनके पुनर्निर्माण पर तत्काल कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

उन्होंने बताया कि इन सभी इमारताें में काफी दरारें आ गई हैं और कमजोर हाेने के कारण ये कभी भी गिर सकती है। यदि इस क्षेत्र में अधिक तीव्रता का भूकंप आता है तो इससे जानमाल को काफी नुकसान होगा। इसे देखते हुए राज्य सरकार से मौजूदा इमारतों का सर्वे आकलन कराने तथा सुधारात्मक उपाय करने की सिफारिश की गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को खास रणनीति अपनानी हाेगी ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जानमाल का नुकसान कम से कम हाे।

Tags:    

Similar News