कोलंबिया में विद्रोहियों के बम विस्फोट के बाद ट्रांसंडिनों में तेल सप्लाई बंद

 कोलंबिया में नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) विद्रोहियों द्वारा बम विस्फोट करने के कारण कल दक्षिणी ट्रांसान्डिनों में कल तेल की सप्लाई बंद हो गई;

Update: 2018-01-15 14:01 GMT

बोगोटा।  कोलंबिया में नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) विद्रोहियों द्वारा बम विस्फोट करने के कारण कल दक्षिणी ट्रांसान्डिनों में कल तेल की सप्लाई बंद हो गई।

सरकारी तेल कंपनी ईकोपेट्रोल और सेना ने बताया कि 53 वर्ष से अधिक समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता की अवधि समाप्त होने बाद ईएलएन ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सेना तथा तेल के बुनियादी ढांचों पर फिर से हमले शुरू कर दिए हैं।

ईकोपेट्रोल ने बताया कि नरीनो प्रांत के मल्लमा नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को हुए इस विस्फोट के कारण इक्वाडोर की सीमा से सटे जंगली क्षेत्रों में निर्यात या कच्चे तेल के उत्पादन पर असर नहीं पड़ा है।

306 किलोमीटर क्षेत्रफल वाले ट्रांसान्डिनो में प्रति दिन 85 हजार बैरल कच्चे तेल की क्षमता है।

सेना के मुताबिक 9 जनवरी को संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद से ईएलएएन के दो हजार से अधिक लड़ाकों को मार गिराया गया है।
इस दौरान दो पुलिस अफसरों और एक सैनिक की मौत की भी मौत हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News