Covishield और Covaxin को मंजूरी मिलने के बाद आज होगा बड़ा ऐलान

अब आज सोमवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान और बड़ा कदम उठाया जा सकता है;

Update: 2021-01-03 10:26 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना से बुरा हाल है। लगातार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब आज सोमवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान और बड़ा कदम उठाया जा सकता है। जी हां कोरोना वैक्सीन को लेकर आज रविवार को बड़ा ऐलान हो सकता है। सुबह 11 बजे ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल पर आधिकारिक ऐलान होने की संभावना है। सारी तैयारियां की चुकी है। ड्राई रन का काम पहले ही हो चुका था और अब स्वयंसेवक भी तैयार हो चुके हैं। आज पूरे देश की निगाहें सरकार और कमेटी की ऊपर है कि कब टीकाकरण का काम शुरु होगा।

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर बनी एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन को देश में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। पिछले 48 घंटों में दो वैक्सीन को देश में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। कमेटी ने साल के पहले दिन यानि की 1 जनवरी को कोविशील्ड और दूसरे दिन यानि की 2 जनवरी को कोवैक्सीन को अनुमति दी। अब इस्तेमाल की मंजूरी के बाद सबकी निगाहें टीकाकरण पर हैं।

आपको बता दें कि राज्य सरकारों ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली है। अभ बस वैक्सीन के आने की देर हैं और वैक्सीनेशन शुरु होने की। दिल्ली सरकार ने सबसे पहले अपने इंतजामात दुरुस्त कर लिया है। खास बात ये है कि वैक्सीन लगने के बाद भी देश की जनता की जिम्मेदारियां कम नहीं होगी। अभी भी लोगों को मास्क लगा कर रखना होगा और उचित दूरी बना कर रखनी होगी। सरकार ने लोगों से पहले ही इस महामारी को उतनी ही गंभीरता से लेने की अपील की है। 

Tags:    

Similar News