मथुरा में हादसे के बाद ग्रामीणों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगाया जेवर टोल पर एक घंटे रोका ट्रैफिक
मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर इतवार को हुये हादसे से आक्रोषित ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे के दोनों ओर जाम लगा दिया;
जेवर। मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर इतवार को हुये हादसे से आक्रोषित ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे के दोनों ओर जाम लगा दिया। जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब एक घंटे तक आगरा जाने वाले वाहनों को रोका गया। इस दौरान जेवर टोल प्लाजा पर वाहनों की लम्बी लाईन लग गई।
कोवताली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चैहान ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर 58वें किमी पर मथुरा जिला में एक युवक की मौत हो गई थी। जिससे आक्रोषित ग्रामीणों ने यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों ओर जाम लगाकर यातायात को प्रभावित कर दिया था। लोगों की माने तो इस बीच आक्रोषित ग्रामीणों ने कुछ वाहनों के षीषे भी तोड़ दिये थे।
यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा मैनेजर जेके षर्मा ने बताया कि मथुरा जिला में ग्रामीणों द्वारा एक्सप्रेस वे पर जाम लगाये जाने की सूचना पर षाम को साढे़ पांच बजे से करीब एक घंटे के लिये आगरा जाने वाले वाहनों को एहतियात के तौर पर रोका गया था। इस बीच लाउडस्पीकर से भी लगातार सूचना प्रसारित की गई। पुलिस व एक्सप्रेस वे के सुरक्षाकर्मी लगातार वाहन चालकों को सूचित करते रहे। मथुरा में जाम खुलने पर वाहनों को आगे जाने दिया गया ।