ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने किया समर्थन का ऐलान
पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे-वैसे नए नए राजनीतिक समीकरण निकलकर सामने आ रहे;
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे नए नए राजनीतिक समीकरण निकलकर सामने आ रहे हैं। बिहार में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल अब बंगाल में नए सहयोगी की तलाश में हैं। आज सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ऐलान कर दिया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता दीदी के साथ वह और उनकी पार्टी खड़ी है।
जी हां तेजस्वी ने कहा कि बंगाल चुनाव में ममता दीदी का हाथ मजबूत करना और बीजेपी से मुकाबला करना हमारा कर्तव्य है। तेजस्वी ने बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर भी सफाई दी और कहा कि वामदलों और कांग्रेस के साथ हमारा अलायंस केवल बिहार में है।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी से भेंट कर संभावित गठबंधन के बारे में बात की। सीएम ममता बनर्जी से उनके कोलकाता स्थित ऑफिस 'नबाना' में तेजस्वी ने गठबंधन को लेकर बात की। इस गठजोड़ के होने पर बिहार में कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी, बंगाल में उसकी विरोधी बन जाएगी। इसी बात पर तेजस्वी ने साफ कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन सिर्फ बिहार में ही है।
अब ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव के साथ हुई मुलाकात के बाद ही बंगाल में आरजेडी ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान कर दिया। तेजस्वी ने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए ममता दीदी का समर्थन हमने दिया है। हमारे ममता दीदी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ममता जी को पूर्ण समर्थन करने का निर्णय है।
अब इस ऐलान के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में नए समीकर निकलकर सामने आ रहे हैं।