कान्ये से शादी के बाद जिंदगी को और ज्यादा महत्व देने लगी:  किम कर्दाशियां

 रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का कहना है कि रैपर कान्ये वेस्ट से शादी के बाद वे निजी जिंदगी को और ज्यादा महत्व देने लगी हैं;

Update: 2018-10-20 13:19 GMT

लॉस एंजेलिस।  रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का कहना है कि रैपर कान्ये वेस्ट से शादी के बाद वे निजी जिंदगी को और ज्यादा महत्व देने लगी हैं।

'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, 'द एलेक बाल्डविन शो' के दौरान किम ने स्वीकार किया कि कान्ये से मिलने से पहले उनका पूरा जीवन ग्लैमर की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता था।

उन्होंने कहा, "शो की शूटिंग के बाद हम मेकअप करते। तब यह बिल्कुल वैसा होता कि मैं ऐसा सोचती कि हॉलीवुड का सबसे शानदार रेस्तरां कौन सा है? मैं कहां जा सकती हूं? मुझे कहां देखा जा सकता है? वहा कौन है? वे क्या कर रहे हैं? वहां कौन है?"

लेकिन जब उनकी मुलाकात 'हर्टलैस' के रैपर से हुई तो 'कीपिंग अप विद द कर्दाशियां' की स्टार ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं बदल गई और वेस्ट ने उन्हें निजी जिंदगी को महत्व देना सिखाया जैसे वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं।

किम (37) ने 2014 में कान्ये वेस्ट से शादी की थी।
 

Tags:    

Similar News