विचार विमर्श करने के बाद लाॅकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा: स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि सभी से विचार विमर्श करने के बाद लाॅकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा;
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि सभी से विचार विमर्श करने के बाद लाॅकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।
स्टालिन ने समीपवर्ती तिरूवल्लूर जिले के नेमाम में एक कार्यक्रम की शुरूआत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा“ हमने कोरोना महामारी को राेकने के लिए कठोर लॉकडान को 24 से 30 मई तक लागू नहीं किया है। हमने विभिन्न पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शुरू में एक हफ्ते की अवधि तक लॉकडाउन का निर्णय लिया था और इसके बाद इसे हफ्ते और बढ़ाया था।”
उन्होंने कहा कि इस समय हालात थोड़े संतोषजनक हैं लेकिन इन्हें पूरी तरह संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है।
लॉकडाउन की अवधि में इजाफा किए जाने पर उन्होंने कहा“ हम इस बारे में विचार करेंगे और इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।”
स्टालिन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चेन्नई और अन्य शहरों में कोरोना विषाणु का संक्रमण अब कम हो गया है और आने वाले दाे से तीन दिनों में और बेेहतर नतीजे दिखाई देंगे।
नीट से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि द्रमुक के चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा करने की दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।