दिसम्बर के बाद वह काम होंगे पूरे जो मौजूदा सरकार ने पूरे नहीं कराए: ज्योतिरादित्य सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में इस दिसंबर में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि दिसम्बर के बाद वह सभी निर्माणाधीन अधूरे पड़े काम पूरे होंगे;

Update: 2018-04-25 13:38 GMT

शिवपुरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में इस दिसंबर में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि दिसम्बर के बाद वह सभी निर्माणाधीन अधूरे पड़े काम पूरे होंगे जो उनके संसदीय क्षेत्र में मौजूदा प्रदेश सरकार ने पूरे नहीं कराए हैं।

सिंधिया ने कल दोपहर संवाददाताओं से कहा कि जिन कामों में प्रदेश सरकार का हस्तक्षेप नहीं है, वे अपने समय पर चल रहे हैं, जबकि सीवर प्रोजेक्ट एवं शिवपुरी की सिंधु नदी जल आवर्धन योजना प्रदेश सरकार के अंतर्गत है इसलिए इनका काम समय निकलने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में गंभीर अनियमितता करने वालों पर कार्यवाही होना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि दिसंबर तक कांग्रेस की सरकार बन जाएगी और इस जलावर्धन योजना को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा।

सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के समय में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, महिलाएं बच्चियां असुरक्षित हैं और वर्तमान सरकार का बेटी बचाओ का नारा निरर्थक लगने लगा है। 

Full View

Tags:    

Similar News