पार्षद के मृत्यु की पुष्टि के बाद शरीर में हलचल

अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, उनके शव को जब टैगोर बैडी स्थित उनके घर लाया गया, तब परिजनों द्वारा उंगलियों में हलचल देखी;

Update: 2018-10-14 16:57 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद को निजी अस्पताल में मृत घोषित करने के उपरांत शरीर में हुई कथित हलचल के चलते महाराष्ट्र में जाया गया।

नगर पालिका सेंधवा के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि आज सुबह वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद विष्णु भामरे ब्रश करते समय अचेत हो गए और उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

जहां करीब एक घंटे के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके शव को जब टैगोर बैडी स्थित उनके घर लाया गया। तब परिजनों द्वारा उंगलियों में कथित तौर पर हलचल देखी गई और अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई।

चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक अन्य निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, किंतु परिजनों ने उन्हें सेंधवा से 50 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के शिरपुर स्थित कुल देवी के मंदिर ले जाने के उपरांत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अंततः उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष व पार्षद प्रिंस शर्मा ने बताया कि 34 वर्षीय विष्णु भामरे के शव को सेंधवा वापस लाया गया है तथा अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News