ऑटो व बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में मारपीट, 3 घायल
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑटो व बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई और मारपीट हो गई;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-19 20:31 GMT
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑटो व बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई और मारपीट हो गई। जिससे 3 लोग घायल हो गए। पुलिस शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
पुलिस अनुसार गांव कादलपुर निवासी दो लोगो का शुक्रवार को ऑटो व बाइक आपस मे टकरा गए व बाइक चालक का दूध बिखर गया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई ।
बताया जाता है उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया लेकिन शनिवार को उक्त बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस मे भिड़ गए और जमकर मारपीट व पथराव हुआ। घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस तैनात है।