आखिर सरकार क़िलाबन्दी क्यों कर रही है: राहुल गांधी

आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है;

Update: 2021-02-03 18:42 GMT

नई दिल्ली। आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने साफ कहा दिया कि आंदोलन कर रहे किसान तो नहीं पीछे हटेंगे,सरकार को ही झुकना पड़ेगा। 

LIVE: Special Press Conference by Shri @RahulGandhi at AICC HQ https://t.co/IakZbqvOSL

— Youth Congress (@IYC) February 3, 2021

राहुल गांधी ने सबसे पहले सरकार से सवाल पूछते हुए कहा सबसे पहला सवाल सरकार किलाबंदी क्यू कर रही है ? क्या ये किसानो से डरते है ? उन्होंने आगे कहा किसानों को मारना और धमकाना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम समस्या का समाधान निकालना है। 

राहुल गांधी ने कहा आखिर सरकार क़िलाबन्दी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरती है? क्या ये दुश्मन हैं? मैंने पहले भी कहा है कि किसान हिंदुस्तान की शक्ति है। इसे दबाना, मारना, धमकाना सरकार का काम नहीं है। 

राहुल गांधी ने कहा मैं किसानों को जानता हूँ। केंद्र सरकार ये समझ ले कि ये पीछे नहीं हटने वाले। हटना अंत में सरकार को ही है। बेहतर होगा कि सरकार पहले ही पीछे हट जाए। काले कृषि कानूनों को रद्द करवाए बिना किसान वापस नहीं जाएंगे। सरकार को ही पीछे हटना होगा। अच्छा होगा सरकार आज ही कानूनों को वापस ले ले। 

मैं किसानों को जानता हूँ। केंद्र सरकार ये समझ ले कि ये पीछे नहीं हटने वाले। हटना अंत में सरकार को ही है। बेहतर होगा कि सरकार पहले ही पीछे हट जाए।
- श्री @RahulGandhi #RahulTheVoiceofIndia pic.twitter.com/4oMooaD7sS

— Youth Congress (@IYC) February 3, 2021

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा नोटबंदी, जीएसटी और बिना तैयारी के लॉकडाउन बाद जब सारे सेक्टर्स ध्वस्त हो गए थे तब कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी का काम कर रहा था‌‌। अब पूंजीपतियों के हाथ में सौंप कर सरकार कृषि को भी बर्बाद करना चाहती है। 

नोटबंदी, जीएसटी और बिना तैयारी के लॉकडाउन बाद जब सारे सेक्टर्स ध्वस्त हो गए थे तब कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी का काम कर रहा था‌‌। अब पूंजीपतियों के हाथ में सौंप कर सरकार कृषि को भी बर्बाद करना चाहती है - श्री @RahulGandhi #RahulTheVoiceofIndia pic.twitter.com/1RTD8wtynM

— Youth Congress (@IYC) February 3, 2021

This budget is for the 1% of our population. You have snatched the money of Small Business and the people of India and handed it over into the hands of a few crony capitalists.
Shri @RahulGandhi #RahulTheVoiceofIndia pic.twitter.com/WHf6uTA0Nl

— Youth Congress (@IYC) February 3, 2021

राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा ये कौन सी देशभक्ति है???चीन सीमा पर खड़ा है, हमारी भूमि पर कब्जा कर रहा है और प्रधानमंत्री रक्षा बजट नहीं बढ़ा रहे हैं। 

China intrudes into our land and what message did the government give through our budget that we are not going to increase the defence budget. We are unsupportive to our Soldiers, that's the message you gave to China. Shri @RahulGandhi #RahulTheVoiceofIndia pic.twitter.com/jiVDiXLz1N

— Youth Congress (@IYC) February 3, 2021

राहुल गांधी ने साफ कहा कि केंद्र सरकार का ये बजट सिर्फ कुछ फीसदी लोगों के लिए है। इसमें देश की जनता को कोई फायदा नहीं हुआ। 

India needed to put money in the hands of our people. The economy will only start recovering only after consumption is increased, no supply would help that. shri @RahulGandhi #RahulTheVoiceofIndia pic.twitter.com/Tlr5LKKPbG

— Youth Congress (@IYC) February 3, 2021

किसान आंदोलन पर हो रही अंतर्राष्ट्रीय टिप्पणी को लेकर जब राहुल गांधी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये हमारा आंतरिक मामला है और इसे हम खुद ही सुलझा लेंगे। 


 

Tags:    

Similar News