भारत में 201 दिनों बाद आज 20 हजार से कम आए कोरोना के मामले, 179 लोगों की हुई मौत

देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं;

Update: 2021-09-28 10:13 GMT

नई दिल्ली। देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कारण 179 लोगों की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि देश में 201 दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है।

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 26,030 लोग ठीक हुए, जिससे कुल वसूली दर लगभग 97.81 प्रतिशत और कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 3,29,58,002 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 2,92,206 हो गए, वहीं पूरे भारत में 18,795 नए कोविड-19 मामलों और 179 मौतों में से कल केरल में 11,699 मामले और 58 मौतें हुईं हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 27 सितंबर तक 56,57,30,031 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 13,21,780 नमूनों की सोमवार को जांच की गई।

स्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,02,22,525 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जिससे देश 87 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 87,07,08,636 लोगों का टीकाकरण करने में सफल रहा है। इसके साथ ही यह पांचवीं बार है, जब देश में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News