अफगानिस्तान: तालिबान के आतंकवादी हमले को किया नाकाम, 16 की मौत

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के दश्त-ए-अर्ची जिले में तालिबान के एक हमले को नाकाम कर दिया गया, जिसमें 10 आतंकवादियों की मौत हो गई जबकि छह सुरक्षाकर्मी भी मारे गए।;

Update: 2018-05-13 15:18 GMT

काबुल। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के दश्त-ए-अर्ची जिले में तालिबान के एक हमले को नाकाम कर दिया गया, जिसमें 10 आतंकवादियों की मौत हो गई जबकि छह सुरक्षाकर्मी भी मारे गए।

एक अधिकारी ने सिन्हुआ को बताया, "तालिबान विद्रोहियों के एक समूह ने जिला मुख्यालयों को नष्ट करने के लिए हमला किया लेकिन सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जो सुबह चार बजे तक चली और आखिरकार आतंकवादी फरार होने पर मजबूर हो गए पड़ा।"

अधिकारी ने कहा कि 10 आतंकवादियों की मौत हो गई जबकि छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और दोनों ओर के दर्जनभर लोग घायल हुए हैं।

Tags:    

Similar News