अफगानिस्तान ने अलकायदा नेता आसिम उमर के मारे जाने की पुष्टि की

अफगानिस्तान के खुफिया विभाग ने मंगलवार को अलकायदा की भारतीय उप-महाद्वीप इकाई (एक्यूआईएस) के नेता आसिम उमर की मौत की पुष्टि की;

Update: 2019-10-08 22:53 GMT

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खुफिया विभाग ने मंगलवार को अलकायदा की भारतीय उप-महाद्वीप इकाई (एक्यूआईएस) के नेता आसिम उमर की मौत की पुष्टि की। खुफिया विभाग का कहना है कि तालिबान क्षेत्र में पिछले महीने एक संयुक्त अमेरिकी-अफगान हमले में उमर मारा गया। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने ट्वीट कर बताया, "एनडीएस की ओर से 23 सितंबर को हेलमंड प्रांत के मूसा कला जिले में तालिबान परिसर पर एक संयुक्त अमेरिकी-अफगान हमले में एक्यूआईएस के नेता आसिम उमर की मौत की पुष्टि की जाती है। वह भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का नेता था।"

एनडीएस ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक उमर एक्यूआईएस के छह अन्य सदस्यों के साथ मारा गया, जिनमें से अधिकांश पाकिस्तानी थे। इनमें अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी के लिए उमर का संदेशवाहक रेहान भी शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News