अफगानिस्तान :सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सिविल पुलिस प्रमुख की मौत

हेरात प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में आठ तालिबान आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद आज कुंदुज प्रांत में आतंकवादियों की तरफ से घात लगाकर किए गए;

Update: 2018-12-23 17:15 GMT

काबुल। हेरात प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में आठ तालिबान आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद आज कुंदुज प्रांत में आतंकवादियों की तरफ से घात लगाकर किए गए हमले में अफगान नेशनल सिविल ऑर्डर पुलिस का एक कमांडर मारा गया। तखार पुलिस प्रमुख अब्दुल बशीर राशिद ने कहा कि कमांडर शाह तावूस तखार प्रांत से जब कुंदुज जा रहे थे, उस दौरान अफगानिस्तान के चार्तूत इलाके में उन पर आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया।

समाचार एजेंसी खामा प्रेस के मुताबिक, हमले में दो गार्ड भी मारे गए हैं और चार अन्य घायल हुए हैं। 

तालिबान ने फिलहाल हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। 

Tags:    

Similar News