अफगानिस्तान : तालिबानियों के हमले में 24 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के दो प्रांतों में पुलिस चौकियों पर तालिबानियों के हमलों के दौरान हुए संघर्ष में कम से कम 24 लोग मारे गये;
काबुल । अफगानिस्तान के दो प्रांतों में पुलिस चौकियों पर तालिबानियों के हमलों के दौरान हुए संघर्ष में कम से कम 24लोग मारे गये। यह हमले रात भर होते रहे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक घटना में गजनी प्रांत की राजधानी गजनी शहर के बाहरी इलाके में पुलिस चौकियों पर तालिबानी आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें नौ पुलिस अधिकारी समेत जिला पुलिस प्रमुख की मौत हो गयी और छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये।
उत्तरी बदाक्षन प्रांत के अरघनजखाव जिले में तालिबानी आतंकवादियों के हमले के दौरान हुए संघर्ष में सुरक्षा बलों के पांच जवान, दो नागरिक और आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गये।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादी हथियारों से लैस थे और उन्होंने जिले के आस पास के क्षेत्रों की पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकवादियों ने जिला प्रशासनिक भवन पर कब्जा करने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।