अफगानी सेना ने पांच गांवों को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराया
अफगानिस्तान की सेना ने उत्तरी फरयाब प्रांत में एक अभियान के तहत क्यूसार जिले के पांच गांवों को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया और वहां कानून-व्यवस्था बहाल कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-25 19:34 GMT
मैमाना । अफगानिस्तान की सेना ने उत्तरी फरयाब प्रांत में एक अभियान के तहत क्यूसार जिले के पांच गांवों को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया और वहां कानून-व्यवस्था बहाल कर दी है।सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी ढेर हो गए।
प्रांतीय पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेना ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की तथा अरजोलोक, बेलालबेक, यकारबाग, रिगरेटियन और सूफी कला को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराया। अब इन इलाकों में फिर से कानून-व्यवस्था बहाल हो गई है।
उन्होंने बताया कि सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर हो गए जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
तालिबान ने घटनाक्रम पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।