देश की अर्थव्यवस्था में गंभीर समस्या से सरकार के सलाहकार सहमत : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के अपने आर्थिक सलाहकारों ने आखिरकार स्वीकार किया कि भारत की अर्थव्यवस्था में एक 'गंभीर समस्या';

Update: 2019-08-23 18:39 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के अपने आर्थिक सलाहकारों ने आखिरकार स्वीकार किया कि भारत की अर्थव्यवस्था में एक 'गंभीर समस्या' है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "सरकार के अपने आर्थिक सलाहकारों ने आखिरकार स्वीकार किया, जिसे लेकर हम लंबे समय से आगाह कर रहे थे- भारत की अर्थव्यवस्था में भारी गड़बड़ी है। अब हमारे समाधान को स्वीकार करें और अर्थव्यवस्था का मुद्रीकरण करें।"

Govt’s own economic advisors have finally acknowledged what we cautioned for long - India’s economy is in a deep mess.

Now, accept our solution and remonetise the economy, by putting money back in the hands of the needy & not the greedy. https://t.co/pg89JX2RDn

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 23, 2019

राहुल गांधी की यह टिप्पणी नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा गुरुवार को वर्तमान आर्थिक मंदी पर दिए गए बयान के बाद आई है। राजीव कुमार ने वर्तमान आर्थिक मंदी को अप्रत्याशित हालात बताया, जिसका भारत ने बीते 70 सालों में सामना नहीं किया है।

Full View

Tags:    

Similar News