दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती करने किसानों को दी गई सलाह
कृषक कल्याण अभियान योजना के तहत शुक्रवार को बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम खम्हरिया में कृषक प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
महासमुंद । कृषक कल्याण अभियान योजना के तहत शुक्रवार को बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम खम्हरिया में कृषक प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा केंचुआ खाद उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य परिक्षण, मशरुम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, किचन गार्डन के संबंध में कृषकों को प्रशिक्षण दिया एवं कृषि विभाग द्वारा मिनीकीट वितरण एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा पौध वितरण किया गया।
इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि आय को दोगुना कर कृषकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है एवं कृषकों को कृषि की उच्च तकनीक से अवगत कराना है।
जिससे उत्पादन लागत में कमी लाकर उत्पादन को बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर विधायक साहू द्वारा उपस्थित कृषकों को लागत कम कर उपज बढ़ाने तथा धान के अलावा खरीफ में दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दलहन एवं तिलहन फसलों का मिनीकीट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदाय चार फलदार पौध का भी वितरण किया गया। अभियान की शुरुआत में पशुपालन विभाग द्वारा समस्त पशुओं का टीकाकरण तथा कृत्रिम गर्भाधान किया गया।
इस अवसर पर बी. आर. देवघरे, उपसंचालक राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, रांची, वैज्ञानिक कुणाल चन्द्राकर, एस. एम. ए हृुमांयू, उपसंचालक कृषि वी. पी. चौबे,, उपसंचालक पशुपालन डॉ. डी. डी. झारिया, ए. आर. धृतलहरे, पशुचिकित्सा विभाग, आर. के. महामल, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, राजेश कौशिक, सहित किसान उपस्थित थे।
00