आडवाणी सप्ताह भर शिमला में बिताएंगे
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सप्ताह भर शिमला में बिताएंगे। सरकार के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बुधवार को बताया कि आडवाणी 22 से 28 जून तक शिमला में होंगे
By : एजेंसी
Update: 2019-06-20 01:55 GMT
शिमला। पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सप्ताह भर शिमला में बिताएंगे। सरकार के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बुधवार को बताया कि आडवाणी 22 से 28 जून तक शिमला में होंगे और यहां से कोई 10 किलोमीटर दूर माशोब्रा में नवनिर्मित आईटीसी होटल में ठहरेंगे।
वह यहां नई दिल्ली से राज्य सरकार के एक हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके कैबिनेट सहयोगी आडवाणी की अगवानी करेंगे।
राजभवन में थोड़े समय रुकने के बाद आडवाणी माशोब्रा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। उनके साथ उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य होंगे।