प्रशासन ने बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम को खाली कराया

सिरसा के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम को जिला प्रशासन ने पूरी तरह खाली करा दिया गया है

Update: 2017-08-29 12:29 GMT

बागपत। सिरसा के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम को जिला प्रशासन ने पूरी तरह खाली करा दिया गया है और वहां अब खेती और पशुओं की देखभाल के लिए कुछ ही सेवादार बचे हैं । 

अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज यहां बताया कि सिरसा (हरियाणा) में स्थित डेरा मुख्यालय के बाद बरनावा का दूसरा सबसे बडा आश्रम है। करीब साढ़े सात सौ बीघे में बनाया गये इस अाश्रम पर खेती और पशुपालन का काम किया जाता है ।

उन्होंने बताया कि डेरा प्रमुख को गत 25 अगस्त को सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद ही अाश्रम पर आने वाले बंद हो गये थे और केवल 20-22 सेवादार यहां खेती और पशुओं की देखभाल के लिए अन्दर बचे हैं। अाश्रम पर पुलिस बल तैनात है । 

उन्हाेंने बताया कि अाश्रम में उन्ही सेवादारों का प्रवेश दिया जाता जिनका पहचान पत्र बना हुआ है । बगैर पहचान पत्र के किसी को भी अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा है ।यहां पूरी तरह शांति है और अब कोई भी व्यक्ति नहीं आ रहा है । 

गौरतलब है कि मेरठ-बडौत मार्ग पर स्थित बरनावा आश्रम करीब 750 बीघे में बनाया हुआ है और यहां फलों और सब्जियों के अलावा गेंहूं आदि की खेती बडे पैमाने पर की जाती है ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली से बडी संख्या में सेवादार प्रत्येक माह के पहले रविवार को यहां आते थे । उनकी भीड़ को देखते हुए पुलिस को खासी मश्क्कत करनी पडती थी ।

बरनावा के ग्रामीणों ने शुरु में यहां अाश्रम पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों का विरोध किया लेकिन उनके डर के कारण बाद में लोगों ने विरोध करना बंद कर दिया । काफी समय पहले अाश्रम में निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ी दातादात में लोग दब गये थे और घटना को दबाने का प्रयास किया गया था । 

Tags:    

Similar News