पांच जनवरी को छात्रों के एनआरसी विरोधी बैठक में भाग लेंगे आदित्य ठाकरे
शिवसेना के युवा नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में पांच जनवरी को यहां मंच साझा करेंगे।;
मुंबई। शिवसेना के युवा नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में पांच जनवरी को यहां मंच साझा करेंगे।
बैठक का आयोजन एक छात्र संगठन “छात्र भारती” पे किया है, जिसमें छात्र नेता उमर खालिद, लेखक और कवि जावेद अख्तर, शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार और अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
छात्र संगठन के प्रवक्ता सागर भालेराव के अनुसार श्री आदित्य ठाकरे पांच जनवरी को दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
शिवसेना ने पहले वादा किया था कि पार्टी राज्य में किसी भी बंदी शिविर का निर्माण नहीं होने देगी। श्री भालेराव ने कहा कि श्री आदित्य ठाकरे सीएए और एनआरसी पर पार्टी के आगे के रुख को स्पष्ट करेंगे।