संगीत से ब्रेक ले चैरिटी कार्यो में व्यस्त है गायिका एडेल
गायिका एडेल ब्रेक के दौरान चैरिटी कार्यो में व्यस्त हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-01 11:51 GMT
लंदन। गायिका एडेल ब्रेक के दौरान चैरिटी कार्यो में व्यस्त हैं। उन्होंने इस दौरान वेस्ट लंदन में एक शैक्षणिक संस्थान का दौरा कर सुविधाओं से वंचित युवाओं से मुलाकात की।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, एडेल बड़े ही सहज तरीके से चैरिटी कार्यो में व्यस्त रही हैं लेकिन इन्टो यूनिवर्सिटी के कुछ स्वयंसेवियों ने सोशल मीडिया पर एडेल के इन परोपकारी कार्यो की कुछ तस्वीरें साझा की।
इस दौरान एडेल ने एक स्वयंसेवी पैड्रिनियो ब्लेक से बात की, जिसने बाद में ट्वीट कर कहा, "मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने एडेल से मुलाकात की।"
एक सूत्र ने 'द सन' समाचार पत्र को बताया, "एडेल हमेशा से ही सभी से बड़ी गर्मजोशी से मिलती हैं। वह समाज को कुछ न कुछ देना चाहती हूं और वह इन कार्यो का बखान भी नहीं करती।"