तलाक की अर्जी देकर खुद को अजाद महसूस कर रही एडेल

गायिका एडेल अपने पति साइमन कोनेकी से तलाक के लिए अर्जी देने के बाद खुद को आजाद महसूस कर रही हैं।;

Update: 2019-09-15 17:21 GMT

लॉस एंजेलिस । गायिका एडेल अपने पति साइमन कोनेकी से तलाक के लिए अर्जी देने के बाद खुद को आजाद महसूस कर रही हैं। छह साल के बेटे एंजेलो के माता-पिता एडेल और कोनकी ने शादी के तीन साल बाद इस साल अप्रैल में अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने अब तलाक के लिए अर्जी दी है।

मिरर डॉट कॉ डॉट यूके ने एक सूत्र के बयान का हवाला देते हुए कहा, "एडेल आजाद महसूस कर रही हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि उनके तलाक की प्रक्रिया सीधी होगी। वे दोनों वही चाहते हैं कि उनके बेटे के लिए सबसे अच्छा हो।"

गायिका फिलहाल अपने नए संगीत में व्यस्त हैं।

Full View

Tags:    

Similar News