भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव ने स्मार्ट सिटी के कार्यो पर जताया संतोष

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा करने आए भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव समीर शर्मा ने कार्यों को संतोषजनक बताया है।;

Update: 2017-03-18 14:05 GMT

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा करने आए भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव समीर शर्मा ने कार्यों को संतोषजनक बताया है। साथ ही कार्यों में उन्होने तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जिससे रायपुर शहर स्मार्ट सिटी की राह में जल्द से जल्द आगे बढ़ सके। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डायरेक्टर और नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने बताया कि डॉ. समीर शर्मा भारत सरकार के शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर पदस्थ है।

आज उन्होंने स्मार्ट सिटी के लिए अभी तक किए गए कार्यों और आगामी योजनाओं की समीक्षा की।  इस दौरान वे कार्यो से संतुष्ट दिखे। उन्होने अफसरो को कार्यो में तेजी लाने के निर्देष देते हुए कुछ टिप्स भी दिये।

इस दौरान छत्तीसगढ शासन के विषेष सचिव नगरीय प्रषासन डॉ. रोहित यादव, संचालक नगरीय प्रषासन श्री निरंजन दास, अतिरिक्त सचिव सूडा श्री अभिनव अग्रवाल, रायपुर कलेक्टर श्री ओपी चौधरी, रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री रजत कुमार, स्मार्ट सिटी की टीम एवं कंसल्टेंट टीम भी मौजूद थी। 
 

Tags:    

Similar News