एक्टिव सिटीजन ने दिया नए साल से पूर्व सुरक्षित चलने का संदेश
ग्रेटर नोएडा परीचौक पर एक्टिव सिटीजन की टीम और एसपी देहात ने मिलकर नए साल से पूर्व वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर गाड़ी ना चलाने के लिए परीचौक पर वाहन चालकों को चॉकलेट एवं टॉफियां देकर सुरक्षित किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-31 17:23 GMT
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा परीचौक पर एक्टिव सिटीजन की टीम और एसपी देहात ने मिलकर नए साल से पूर्व वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर गाड़ी ना चलाने के लिए परीचौक पर वाहन चालकों को चॉकलेट एवं टॉफियां देकर सुरक्षित चलने का संदेश दिया। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने बताया कि वाहन चालक पार्टी करने के बाद नशे में वाहन चलाते है जिससे कई बार दुर्घटनाएं घट जाती है।
जिसके कारण लोगों को अपनी जानसे हाथ धोना पड़ता है। एसपी देहात सुनीति ने बताया कि शराब पीने वाले अपने साथ कार चालक जरूर रखे अगर वो पार्टी में शराब पीकर आते हैं।
इस मौके पर आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी,जेपीएस रावत, सुनील प्रधान, अंजू पुंडीर , मनीषा शर्मा, गीता मिश्रा, विनोद नागर, राकेश आदिवासी, सचिन राठी, योगेश भाटी, राहुल नम्बरदार, प्रमेन्द्र नागर, आदि लोग मौजूद रहे।