नाटो के दायित्वों में योगदान नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) के जो सदस्य देश संगठन में पूरी तरह से योगदान नहीं देते हैं, उनसे निपटा जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-18 11:09 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) के जो सदस्य देश संगठन में पूरी तरह से योगदान नहीं देते हैं, उनसे निपटा जाएगा।
ट्रंप ने यह बयान कैबिनेट की बैठक में दिया। इस बैठक में नाटो के महासचिव जेंस स्टोलनबर्ग भी मौजूद थे।
स्टोलनबर्ग ने नाटो को संभालने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की सराहना भी की। गौरतलब है कि ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने प्रचार अभियान में नाटो की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े किए थे।
नाटो महासचिव ने संगठन के सदस्य देशों द्वारा रक्षा बजट बढ़ाए जाने को लेकर भी चिंता व्यक्त की।