धवन के दौरे के दौरान हंगामा करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही : राठौड
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के सहप्रभारी अमृता धवन के अजमेर दौरे के दौरान हुए हंगामे, मारपीट एवं नारेबाजी की घटना निंदा करते हुये कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी;
अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के सहप्रभारी अमृता धवन के अजमेर दौरे के दौरान हुए हंगामे, मारपीट एवं नारेबाजी की घटना निंदा करते हुये कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
श्री राठौड़ ने आज निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन की व्यवस्थाओं पर इस इसके लिए दोषी ठहराते हुये कहा कि जो लोग आ गए थे वे कांग्रेसी थे और उन्हें सम्मान के साथ वहां बैठे रहने दिया जाना चाहिए था।
उन्होंने स्वयं के खिलाफ मुर्दाबाद की टिप्पणी पर कहा कि मुर्दाबाद-जिंदाबाद तो नेताओं का आभूषण है और कांग्रेस राज में कांग्रेस की सभाओं वं कार्यक्रम में आशा से अधिक भीड़ आना लोकप्रियता को दर्शाता है।
श्री राठौड़ के बयान के बाद आज हुई मारपीट मामले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने पप्पू कुरैशी नामक युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।