अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

कलेक्टर धावड़े ने सभी जिला अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित नही रहेंगे;

Update: 2018-12-27 15:52 GMT

गरियाबंद। कलेक्टर श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों के कार्यो क समीक्षा की। कलेक्टर धावड़े ने सभी जिला अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित नही रहेंगे। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी और उस दिनस का वेतन भी काटा जाएगा। बैठम में कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मनरेगा के स्वीकृत कार्यो की जानकारी ग्राम पंचायतवार चस्पा करने व ग्रामीणो को मुनादी कर इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए।

उन्होंने एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को अपने क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिये। साथ ही अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध तरीके से धान परिवहन के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में कुल कनेक्शन, प्रति यूनिट बिजली बिल एवं अन्य आवश्यक जानकारी तैयार करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिये हैं।

उन्होंने नामांतरण, बटवारा, मिजल्स रूबैला अभियान और स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि ऋण माफी योजना, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, यूनिवर्सल हेल्थ केयर, कचरामुक्त शहर सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। बैठक में वनमण्डलाधिकारी  राजेश पाण्डेय, अपर कलेक्टर के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ आर.के. खुटे, संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव और सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Full View

Tags:    

Similar News