राजधानी में लॉक डाउन का दूसरा दिन बेवजह निकलने वालों पर कारवाई
राजधानी में रविवार 11 अप्रैल को लॉकडाउन का दूसरा दिन है। शहर के प्रमुख चौक चौराहों की बैरिकेडिंग की गई है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-04-12 08:36 GMT
रायपुर। राजधानी में रविवार 11 अप्रैल को लॉकडाउन का दूसरा दिन है। शहर के प्रमुख चौक चौराहों की बैरिकेडिंग की गई है। आने.जाने वाले लोगों से जानकारी ली जा रही है। बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैए रोजाना प्रदेश के अलग.अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, बालोद, बेमेतराए दुर्ग, जशपुर, धमतरीए कोरबाए राजनांदगांवए रायगढ़ए कोरियाए बलोदाबाजार में लॉकडाउन और कवर्धा में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।