इंदौर में एक स्थानीय अखबार के अवैध निर्माण के हटाने की कार्रवाई प्रारंभ

मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रेस काम्प्लेक्स स्थित एक स्थानीय अखबार के कार्यालय में आज जिला एवं नगर निगम प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी।;

Update: 2019-12-11 11:12 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रेस काम्प्लेक्स स्थित एक स्थानीय अखबार के कार्यालय में आज जिला एवं नगर निगम प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी।

स्थानीय अखबार के कार्यालय में सुबह जिला एवं नगर निगम प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा और अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दिया।

निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रेस काम्प्लेक्स स्थित स्थानीय अखबार के कार्यालय भवन के अवैध निर्माण के तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी है। निगम अमले के साथ मौके पर ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल भी मौजूद है।

अखबार और होटल व्यवसाय से जुड़े जितेंद्र सोनी के विरुद्ध अब तक अलग-अलग ढाई दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News