गुणवत्ता परक मतदाता सूची तैयार करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए : रत्नेश
रत्नेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है;
नोएडा। उत्तर प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने विद्युत गेस्ट हाउस नोएडा में एक महत्वपूर्ण बैठक अधिकारियों के साथ करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। अत: समस्त विभागीय अधिकारियों के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों को संचालित किया जाए ताकि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने में किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाए।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विद्युत गेस्ट हाउस नोएडा में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने बैठक में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जो कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं उसके अनुक्रम में समस्त अधिकारियों के द्वारा गुणवत्ता परक रूप से मतदाता सूची तैयार करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।