रविदार मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्ली में रविदास मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई का तीखा विरोध किया है और कहा कि इस ममाले में एक बड़े समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाई गयी;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली में रविदास मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई का तीखा विरोध किया है और कहा कि इस ममाले में एक बड़े समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाई गयी है इसलिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
LIVE: Press briefing by former union minister @AnandSharmaINC. https://t.co/FltIHTNTQE
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर सरकार को मंदिर तोड़ना ही था तो नया मंदिर बनाने के लिए समुदाय के लोगों को नयी जगह दी जा सकती थी ताकि उनकी भावनाओं काे ठेस नहीं पहुंचती।
इससे पहले पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, “दिल्ली में गुरु रविदास के मंदिर को गिराना अपराध है। सरकार चाहती तो वह अन्य ज़मीन दे सकती थी या अदालत में समीक्षा याचिका दायर कर सकती थी। पर भाजपा सरकार जानबूझकर रविदास समाज का अपमान कर रही है। हमारी माँग है की रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण हो वरना भाजपाइयों को अहंकार का करारा जवाब मिलेगा।