देश को क्षयरोग मुक्त बनाने को लेकर कार्ययोजना -मेघवाल

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि देश को वर्ष 2025 तक क्षयरोग से मुक्त किया जायेगा।;

Update: 2019-07-27 17:40 GMT

बीकानेर। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि देश को वर्ष 2025 तक क्षयरोग से मुक्त किया जायेगा। 

मेघवाल ने आज यहां मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में कहा कि देशभर के विशेषज्ञ इस काम में जुट गए है।

उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर इस रोग को वर्ष 2030 तक दुनिया से दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2025 तक इस रोग से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। 

 मेघवाल ने कहा कि हम चिकित्सकों के सहयोग से वर्ष 2025 तक क्षयरोग का समूल उन्मूलन करके संसार को यह संदेश देना चाहते हैं कि मानवीय संवेदनाओं में भारत संसार के सब देशों से आगे है।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News