सट्टा एवं जुआ पर कार्रवाई, आरोपियों से 9 हजार जब्त
जिले में चल रहे जुआ, सट्टा एवं चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिये पुलिस अधीक्षक ने क्राईम ब्रांच, थाना एवं चैकी प्रभारियों को विषेष रूप से निर्देशित किया था;
बेमेतरा । जिले में चल रहे जुआ, सट्टा एवं चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिये पुलिस अधीक्षक ने क्राईम ब्रांच, थाना एवं चैकी प्रभारियों को विषेष रूप से निर्देशित किया था। संबंधित निर्देष पष्चात क्राईम ब्रांच ने क्षेत्र में मुखबीर लगाया था।
जिसकी सूचना पर घेराबंदी करते हुये क्राईम ब्रांच टीम ने देवकर में आरोपी दिनेश लहरे पिता ठेलगु निवासी देवरबीजा को पकड़कर, कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी के निषानदेही पर 11 सौ 60 रूपये, सट्टा पट्टी, पेन एवं कैल्कुलेटर जप्त किया।
वही ग्राम कोदवा में सार्वजनिक स्थल पर ताश पर पैसे का दाव लगा जुआ खेलने की सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर आरोपी ज्ञानदास पिता अवधराम निवासी ग्राम चिखला, अर्जुन पिता पुरू सिन्हा निवासी ग्राम सुरजपूरा, हतीश मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद निवासी ग्राम बासिम, सीताराम वर्मा पिता चोवाराम वर्मा निवासी ग्राम माटरा एवं मुन्ना सिंह पिता लखन सिंह निवासी ग्राम परपोड़ा को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर सभी आरोपियों से 7 हजार 7 सौ 40 एवं ताश जप्त कर कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में डी.एल. सोना, प्रआर. सुरेश सिंह, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, जयकिशन साहू, हेमप्रकाश साहू, आसिफ खान, रामकुमार भारती शामिल थे।