कोविड-19 महामारी पर कार्रवाई की जरूरत : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नोवल कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया;

Update: 2020-03-12 13:14 GMT

संयुक्त राष्ट्र । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नोवल कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस पर कार्रवाई करने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरेस के एक संदेश के हवाले से कहा, "आज की महामारी की घोषणा सभी के लिए कार्रवाई का आह्वान है। सभी राष्ट्रों और लोगों को एकजुट होकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए।"

हालांकि, भय के खिलाफ उन्होंने चेताते हुए कहा, "जैसा कि हम वायरस से लड़ रहे हैं ऐसे में हम डर को वायरल नहीं होने दे सकते।"

उन्होंने सभी देशों की सरकारों से इस संदर्भ में तुरंत काम करने और अपने प्रयासों को बढ़ाने के साथ ही उचित भूमिका निभाने का भी आह्वान किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News