आचार्य व्यक्तित्व विकास वर्ग सम्पन्न

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आचार्यों के विकास के परिदृश्य से तृतीय आचार्य व्यक्तित्व विकास वर्ग कार्यक्रम संपन्न हुआ;

Update: 2019-09-16 16:18 GMT

खरोरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आचार्यों के विकास के परिदृश्य से तृतीय आचार्य व्यक्तित्व विकास वर्ग कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम ओम भारत माता सरस्वती मां के छाया चित्र पर प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात विभिन्न विषयों गीत अभ्यास परीक्षा की तैयारी भैया बहनों के अध्ययन अध्यापन पर सामूहिक चर्चा किया गया कार्यक्रम का समापन सामूहिक शारीरिक अभ्यास कार्य किया गया इसके पूर्व विद्या भारती योजना अनुसार भैया बहनों का विद्यालय स्तर पर शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग का निबंध प्रतियोगिता परीक्षा प्रमुख भरत लाल वर्मा को उनके मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस निबंध प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से 54,किशोर 48, तरुण 05,कुल142 भैया निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित हुएद्य स्वर्गवास थानसिंह साहु जि जिसके नाम से समूह बीमा व ग्रुप डी शिशु मंदिर योजना अनुसार चल रहा था उनके आकस्मिक निधन पर समूह बीमा योजना के तहत उनके धर्म पत्नी श्रीमती साहू  को समिति के व्यवस्थापक महेश बेसवा समिति सदस्य प्रकाश ठाकुर व प्राचार्य अश्वनी पाठक के द्वारा 323560 की राशि चेक के माध्यम से विद्यालय में से सम्मान प्रदान किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News