पत्रकार की हत्या के मामले में आरोपी पुलिस हिरासत में भेजे गए

लिस सूत्रों ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद आरोपी गार्ड नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कमांडेंट को हिरासत में नहीं लिया और उसे अगरतला पुलिस मुख्यालय में भेज दिया;

Update: 2017-11-22 23:12 GMT

अगरतला। त्रिपुरा में पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के मामले में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) की दूसरी बटालियन के आरोपी कमांडर आरोपी तपन देववर्मा और उनके निजी रक्षक नंदलाल रियांग को आज एक स्थानीय अदालत ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया । 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद आरोपी गार्ड नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कमांडेंट को हिरासत में नहीं लिया और उसे अगरतला पुलिस मुख्यालय में भेज दिया। पुलिस ने पत्रकार सुदीप पर पर नकदी चोरी का आरोप लगाया था और इसके बाद रात में पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक(सशस्त्र बल)जीएस राव से मिलकर आरोपी देववर्मा का पक्ष जानने के लिए उससे मिलने की अनुमति मांगी लेकिन श्री राव ने पत्रकाराें को इसकी अनुमति नहीं दी। 

पत्रकारों के संयुक्त मंच ने राज्य सरकार द्वारा मामले की जांच अपराध जांच विभाग(सीआईडी)को सौंपने के फैसले का विरोध किया और अगले 24 घंटे के भीतर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री के इस्तीफे , पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रूपए सहायता राशि दिए जाने,उसके बच्चों को सरकार की तरफ से निशुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने और पढ़ाई के बाद बच्चों काे नौकरी का आश्वासन दिए जाने की राज्य सरकार से मांग की गई।

पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रहने और सुदीप को श्रद्धांजलि नहीं देने पर मुख्यमंत्री माणिक सरकार की आलोचना की गई। 

Full View

Tags:    

Similar News