मकान को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपए का लोन लेने का आरोप

थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक फैक्ट्री चलाने वाले तीन लोगों ने अपने दोस्त को अपने जाल में फंसा कर उसके मकान को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपए का लोन ले लिया;

Update: 2022-10-17 18:19 GMT

नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक फैक्ट्री चलाने वाले तीन लोगों ने अपने दोस्त को अपने जाल में फंसा कर उसके मकान को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपए का लोन ले लिया। लोन के पैसे को अपनी फैक्ट्री में लगा लिया। इसके बाद आरोपियों ने न तो बैंक की किश्त जमा की और न ही पीड़ित के पैसे वापस किए। इसको लेकर पीड़ित ने तीनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में संजय कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 61 में रहते हैं। उनकी मनफूल, रजनी चौहान, अजय कुमार से दोस्ती है। इन लोगों की थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक फैक्ट्री है। संजय का कहना है कि आरोपियों ने उनसे कहा कि उनकी फैक्ट्री में घाटा चल रहा है। कुछ पैसे की जरूरत है। दोस्तों की बात पर विश्वास करके संजय ने सेक्टर 61 स्थित अपने कोठी को गिरवी रखकर बैंक से एक करोड रुपए का लोन लिया। लोन का पैसा तीनों को फैक्ट्री में लगाने के लिए पैसे दे दिया।

उस समय आरोपियों ने संजय को भरोसा दिलाया था कि वह हर महीने बैंक की किश्त जमा करेंगे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने न तो बैंक की किश्त जमा की और न ही उनके पैसे वापस कर रहे हैं। जबकि बैंक ने ब्याज सहित पैसे लगाकर उसकी कोठी को नीलाम करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News