शिक्षकों पर फर्नीचर बेचने का आरोप
अभाविप प्रदेश मंत्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व मेें छात्रों ने शिक्षकों द्वारा शासकीय फर्नीचर बेचे जाने का आरोप लगाते हुये सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है;
अम्बिकापुर। अभाविप प्रदेश मंत्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व मेें छात्रों ने शिक्षकों द्वारा शासकीय फर्नीचर बेचे जाने का आरोप लगाते हुये सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि शासकीय उमावि कमलेश्वरपुर मैनपाट में विगत वर्ष 2014-15 में बच्चों की कुर्सी टेबल 100 नग आई हुई थी जो कि उसी वर्ष शासकीय उमावि कमलेश्वरपुर के पदस्थ व्याख्याता पंचायत निकराम बरेठ और संजीव कुमार के द्वारा समस्त कुर्सी टेबल ग्राण्डिवर कान्वेंट स्कूल के सरकारी शिक्षक सूरज कुमार राय को प्राइवेट स्कूल में बेच दिया गया तथा इसकी जानकारी किसी भी कर्मचारी को नहीं दी गई है।
ज्ञापन में आगे बताया गया कि फर्नीचर नहीं होने पर वर्तमान में बच्चों काफी परेशानी हो रही है, जिससे उनकी शिक्षा पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। पालकों व छात्रों द्वारा नये टेबल कुर्सी लाने कई बार उक्त शिक्षकों को कहा गया, लेकिन आज तक नहीं लाया गया। अभाविप ने कहा कि शासकीय सामान को बेचा जाना छात्रहित के लिये सदैव गलत है, परंतु शिक्षकों द्वारा मनमानी प्रभार लेकर छात्रहित से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसकी अभाविप विरोध करती है।
उन्होंने मांग की है कि इसकी जांच कर तत्काल कार्यवाही की जाये, अन्यथा अभाविप उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में उपेंद्र यादव, रवि प्रताप सिंह, अश्विनी चौबे, प्रितेश दुबे, अनिश यादव, विमलेश यादव, अंकुर पटेल, शिवम साहू, सत्यम तिवारी, रिशु सिंह, अभिषेक चंदेल, शुभम पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।