युवती से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर युवती से मारपीट करने वाले वीडियो पर बिसरख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है;

Update: 2018-02-01 15:32 GMT

ग्रेटर नोएडा।  सोशल मीडिया पर युवती से मारपीट करने वाले वीडियो पर बिसरख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक बिसरख गांव के ही रहने वाले हैं। 

आरोपी युवक पीड़ित युवती से मारपीट करते करते साथ में खड़े दो युवकों के साथ भी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस के अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने मंगलवार दिन में युवती व उसके अन्य दो साथियों के मारपीट करने वाले वायरल हुए वीडियो पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को उनके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपी बिसरख गांव के रहने वाले सोनू भाटी व अनुज भाटी है। मारपीट की वीडियो बनाने वाले तीसरे युवक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि उनको सूचना मिली थी कि उनके खेत में एक युवती व दो युवक कुछ गलत काम के लिए आए है इसलिए उनको पकड़ने के लिए गए थे जहां उनके साथ मारपीट कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ  मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि मंगलवार दिन में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुई थी जिसमें कुछ युवक डंडे से एक युवती व उसके साथ आए दो युवकों के साथ जमकर मारपीट कर रहे थे। वायरल हुई वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।  बिसरख कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि वायरल हुई वीडियो में दिखने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।   

Tags:    

Similar News