पत्नी की हत्या कर आरोपी फरार, साली को भी घायल किया
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के पास चंदनगांव में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-25 18:25 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के पास चंदनगांव में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद आरोपी पति टीकाराम प्रजापति भाग निकला। उसने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी माला की हत्या कर दी और साली राधा को घायल कर दिया। राधा का यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है।
इसके अलावा जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर दूर स्थित उमरानाला गांव में शनिवार की शाम बीस वर्षीय युवती प्राची ने अपने सूने घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।