पीएनबी बैंक गार्ड के अभद्र व्यवहार से खाता धारक परेशान अधिकारी बेखबर
बुलंदशहर कस्बा अहमदगढ़ पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड के अभद्र व्यवहार से खाता धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर कस्बा अहमदगढ़ पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड के अभद्र व्यवहार से खाता धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जगवीर सिंह, अजित सिंह, शिवकुमार शर्मा आदि खाता धारकों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 3.50 बजे पासबुक एंट्री कराने हेतु बैंक पर पहुंचे ।
वहां मौजूद गार्ड ने देखते ही बैंक का गेट बंद कर दिया। खाताधारकों ने गार्ड से कहा कि गेट खोल दो पासबुक एंट्री करानी है। गार्ड ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि यहां से जाओ 4 बजे हैं।गेट नहीं खुलेगा।
खाताधारक दस मिनट तक विनती करते रहे। लेकिन गेट नहीं खोला। करीब 4.30 बजे गार्ड के दो-तीन चहेते गेट पर पहुंचे। गार्ड ने गेट खोल उन्हें बैंक में ले लिया। सोमवार को खाताधारकों ने गार्ड पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक से शिकायत की है।
गार्ड करीब दो माह पहले भी कस्बे के एक किसान नेता के साथ भी अभद्र व्यवहार कर चुका है। उधर, शाखा प्रबंधक अमित मिश्र का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।