लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हादसे में एसआई की मौत
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर अटारिया इलाके में सोमवार को हुए हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
By : एजेंसी
Update: 2022-10-31 17:04 GMT
सीतापुर: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर अटारिया इलाके में सोमवार को हुए हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसा सहजनपुर गांव के पास हुआ। पहले पुलिस की गाड़ी को किसी अज्ञात ने वाहन ने टक्कर मारा। इसके बाद पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में सब इंस्पेक्टर शफीक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में सत्येंद्र यादव, पवन कुमार और अनुज त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अपताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।