सुलभ शौचालय बना पिकनिक स्पॉट
थाना विजय नगर क्षेत्र में लीलावती स्कूल के पास बिजली घर चौराहे पर एक सुलभ शौचालय बना हुआ है;
गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र में लीलावती स्कूल के पास बिजली घर चौराहे पर एक सुलभ शौचालय बना हुआ है।
जिसको चारों तरफ अतिक्रमण से चाइनीस फूड वैन, ठेले वालो ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर घेर रखा है जिसके चलते सुलभ शौचालय में जाने वाली महिलाओं को छेड़खानी व अशलील कमेंट का सामना करना पड़ता है और महिलाओं द्वारा उन लोगो का विरोध करने पर कई बार झगड़ा हो चुका है पर नगर निगम और पुलिस दोनों वहां फूड वैन व वेज रोल की ठेले वालों और खड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।
रोज सुबह शाम शराबियों का सुलभ शौचालय पर खड़ी फूड वैन और ठेलों वाले खड़े रहते है और ये सब सुलभ शौचालय को इन अतिक्रमणकारियों ने घेर रखा है और वही पीछे खड़े होकर शराब पीकर सुलभ शौचालय आने वाली महिलाओं के साथ लड़के छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करते है जिसके चलते महिलाओं को सुलभ शौचालय जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
जब हमने सुलभ शौचालय के चारों तरफ वहां खड़ी फूड वैन और ठेले वालो से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारा महीना जाता है नगर निगम को जिसके चलते वो हमें हटा नहीं सकते है।
सवाल यह पैदा होता है कि नगर निगम और अतिक्रमणकारियों की मिलीभगत के कारण वहां सुलभ शौचालय का प्रयोग के लिए आने वाली महिलाओं को अश्लीलता व छेड़खानी का सामना करना पड़ेगा।
अब गौरतलब करने वाली बात यह है कि क्या नगर निगम सुलभ शौचालय बनाने के बाद चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले उन फूड वैन ओर ठेले वालो को हटाएगा कि या फिर नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली चलती रहेगी।