ABVP ने 5 मार्च को अलवर बंद की घोषणा की
राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाहीं नहीं करने के विरोध में पांच मार्च को अलवर बंद की घोषणा की है।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-03 15:46 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाहीं नहीं करने के विरोध में पांच मार्च को अलवर बंद की घोषणा की है। इसके विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे प्रीतम यादव की आज तबियत खराब होने पर डाॅक्टरँ ने उसकी जांच की और ब्लड के सैम्पल लिए और प्रीतम को
ग्लूकोज तथा ज्यूस लेने की सलाह दी लेकिन उसने कुछ भी लेने से इंकार कर दिया। इस आंदोलन के समर्थन में एबीवीपी के प्रदेश मंत्री संदीप क्षोत्रिय अलवर पहुंचे और उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश के चार लाख कार्यकर्त्ता उनके साथ है और जरूरत पड़ी तो प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने इसके विरोध में पांच मार्च को अलवर बंद की घोषणा भी की। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये।