बीजेपी ने अब्दुल जलील को बर्खास्त करने की मांग की

बिहार विधानसभा में आज भाजपा ने मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले करने वाले राज्य के मध्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया ।;

Update: 2017-03-01 15:22 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले राज्य के मध्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया जिसके कारण सभा की कार्यवाही चार मिनट के अंदर ही स्थगित कर दी गयी ।

विधानसभा में सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आसन ग्रहण करते ही प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने 22 फरवरी को पूर्णियां के अमौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डकैत और नक्सली कहा तथा लोगों को उनकी तस्वीर पर जूते और चप्पल से मारने के लिए उक्साया ।

उन्होंने कहा कि मंत्री का आचरण असंवैधानिक और अमर्यादित है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तत्काल उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। डा. कुमार ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा के इस्तेमाल को बर्दाश्त नहीं करेगी ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मस्तान को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं करेंगे तो भाजपा सदन को नहीं चलने देगी । सभाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि इस बारे में उन्हें भी अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है । यह गंभीर मामला है ।

उन्होंने भाजपा सदस्यों से इस गंभीर विषय को हल्के से नहीं उठाने का आग्रह किया। इसबीच भाजपा के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गयें । भाजपा के सदस्य काफी उत्तेजित थे और उन्होंने सदन के बीच में रखे रिपोर्टरस टेबुल को पलट दिया ।  चौधरी ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही चार मिनट बाद ही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।
 

Tags:    

Similar News