निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से करीब तीन लाख की लूट
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से चार युवकों द्वारा करीब तीन लाख रुपए लूट लिए जाने की घटना सामने आई है।;
श्रीगंगानगर । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से चार युवकों द्वारा करीब तीन लाख रुपए लूट लिए जाने की घटना सामने आई है।
पुलिस ने गत एक जनवरी की रात को टिब्बी थाना क्षेत्र में लूट की यह वारदात होने के तीन दिन बाद आज इसका खुलासा किया। पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी किशनसिंह निवासी लदासर, रतनगढ़, जिला चूरु और सद्दाम निवासी अलीपुरा, भुसावर अलवर एक जनवरी की सुबह गांवों में महिला स्वयं सहायता समूह से मासिक किश्तों की राशि एकत्रित कर रात लगभग साढ़े आठ बजे टिब्बी-हनुमानगढ़ टाउन मार्ग पर जा रहे थे कि मोटरसाइकिलों पर आये चार युवकों ने रोक लिया। लाठी-डंडों से हमलाकर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।
किशनसिंह का पर्स भी एक बदमाश ने जेब में से निकाल लिया। किशनसिंह और सद्दाम की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। किशन सिंह का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। किशनसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बैग में उनके द्वारा दिनभर में एकत्रित किए गए 2 लाख 70 हजार और उसके पर्स में करीब 10 हजार रूपए थे। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड,एटीएम कार्ड आदि कागजात भी थे।
पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार रात को मुकदमा दर्ज किया जबकि यह घटना एक जनवरी रात की है।